मधेपुरा/बिहार : : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है, इससे बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन जारी है। इस महामारी में थोड़ी-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। लॉक डाउन को लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग नियम उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस को बार-बार निर्देश दिया जा रहा है कि सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराया जाए, लेकिन पुलिस के सामने ही लॉक डाउन मजाक बन जा रहा है। जिले के कई इलाकों के सब्जी मंडी पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। सब्जी की दुकानों पर ऐसी मनमानी हो रही है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है। कुछ जगहों पर इसका असर दिखता है तो कहीं इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
लोगों को पुलिस प्रशासन और कोरोना वायरस के संक्रमण का नहीं है डर : जिला मुख्यालय में कई जगह लगे सब्जी मंडी का जगह कम होने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तथा सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी को शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में लगाने का निर्देश दिया। जिसके बाद कई सभी दुकानदार वहां सब्जी दुकान लगाने लगे जहां शाम होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है और लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हैं। यह सब्जी मंडी सदर थाने के बिल्कुल सटा हुआ है। इसके बावजूद ना तो पुलिस प्रशासन वहां पहुंचकर कार्रवाई करती है। जिसके कारण लोगों को ना तो पुलिस प्रशासन और ना ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने का डर है। साथ ही मुख्यालय के मुख्य सड़कों पर भी ठेला पर सब्जी बेची जाती है। वहां पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है।
भीड़ में पॉजिटिव मरीज आता है तो महामारी फैलने का रहेगा खतरा : कुमारखंड प्रखंड के बेलारी ओपी के बगल में दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को लगे हाट में लोग लॉक डाउन का उलंघन करते पाए गए। हर कोई जल्दबाजी में था. यदि इस भीड़ में कोई पॉजिटिव मरीज आता है तो महामारी फैलने का खतरा रहेगा. ऐसे में जरूरी है कि लोग भी सोशल डिस्टेंस का पालन करें। साथ ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं होता देख लोग सरे आम लॉक डाउन का उलंघन कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रति दिन सोशल डिस्टेंस को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का नियम चला गया ताक पर : जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को यह भी आश्वस्त किया जा रहा है कि किसी भी सामान की कमी नहीं होगी। इसके बाद भी स्थिति यह है कि जैसे ही सब्जी मंडी खुलती है, वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट जाती है. शनिवार को भी यही हुआ, कुमारखंड प्रखंड के बेलारी ओपी के बगल में दुर्गा मंदिर परिसर में हाट मंडी में भारी भीड़ उमड़ी तो सोशल डिस्टेंसिंग का नियम ताक पर चला गया। मंडी में लोग एक दूसरे से मिलते हुए सब्जियां खरीद रहे थे। जिला मुख्यालय के मुख्य सड़कों पर तो लोग सोशल डिस्टेंस समेत जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं लेकिन मुख्य सड़कों से हटकर एवं गांव में नियम की धज्जियां उड़ रही है। दरसअल पुलिस भी गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में दुकानदार डर भी नहीं रहे हैं एवं सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है।