दरभंगा/बिहार : आज अशोक पेपर मिल थाना के सिधौली पंचायत के सिधौली गांव में कुछ युवा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा पूरे गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। आश्चर्य की बात ये है कि जिन लड़कों के द्वारा राहत सामग्री वितरित किया गया उन लोगों की इतनी हैसियत भी नहीं दिखाई नह पड़ता है और ना लोग इन लोगों से इस तरह की उम्मीद भी कर सकते थे।
परन्तु सिधौली के कुछ युवाओं ने सोचा कि ऐसा पुण्य कार्य किया जाए। लोजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र रॉय उर्फ जोगी जी ने बताया कि इनलोगों ने आपसी सहयोग से दुकान से प्रति व्यक्ति एक किलो चूरा, चीनी, डिटौल साबून, सर्फ, चाय पत्ती, दूध पाउडर, नमक, बिस्कूट, दालबूट की पैकेट का वितरण सैकड़ों घरों में किया। सभी लोगों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए डोर टू डोर पहुंचाने का कार्य किए जो काफी प्रशंसनीय है।
इस अभियान में विमल कुमार दास, मोहित कुमार साहू, चंदन दास, लक्ष्मण साहु, घनश्याम चौधरी प्रमुख रूप से साक्रिय रहे।