दरभंगा : अंजुमन कारवाँ-ए-मिल्लत द्वारा छठे दिन भी जारी रहा भोजन वितरण

Spread the news

मो.आरिफ इक़बाल की रिपोर्ट : 

दरभंगा/बिहार : कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा देश लॉकडाउन पर है। काम, धंधा, कारोबार बंद होने से गरीब और दैनिक मज़दूरों के परिवार को खाने पीने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बहुत सी स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों को राशन, खाना आदि देने का काम कर रही है।

इन्हीं संस्थाओं में एक अंजुमन कारवाँ-ए-मिल्लत द्वारा सामुदायिक रसोई के माध्यम से लगातार छठे दिन भी सेवा जारी रही। अंजुमन के सहयोगियों द्वारा विभिन्न मुहल्लो में ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुँचाया जा रहा है। अंजुमन कारवाँ-ए-मिल्लत के अध्यक्ष रियाज खान कादरी ने कहा कोई भूखा ना रहे और हम जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा सके इसी को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला फैजुल्लाह खां में 2 अप्रैल से सामुदायिक रसोई चालू किया गया था। रोजाना 300 से 400 लोगों को खाना बांटा जा रहा है। आज छठे दिन भी 400 लोगों का खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि इस वक़्त तमाम लोग जात-धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत को बचाने के लिए लोगों की मदद कर रहे है। अंजुमन के इंजीनियर गनी हैदर खान, रजाउल्लाह अंसारी, शमसुजुहा खान, जावेद खान, आरजू अरूफ, आदिल खान, गुलरेज अहमद, गुलाब अंसारी, डा.अहमद रहमानी, राजा वारसी, अमन नवाज, मोबस्सिर खान, राशिद खान, इमरान ताहिर, इरशाद खान आदि सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगों तक खाना पहुंचाने में लगातार सहयोग दे रहे हैं।


Spread the news