मधेपुरा : मुखिया ने किया लोगों के बीच तेल और दीया का वितरण

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  पीएम नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी अहवान पर रविवार की रात 9 बजे नौ मिनट तक घर में दिये जलाकर रखने के प्रति लोगों के बीच दिया, तेल, मोमबत्ती और सलाई का वितरण किया गया।

हरिपुर कला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने सभी वार्डों में घुम घुम कर लोगों को दिया, तेल मोमबत्ती सलाई का वितरण किया। साथ ही लक्ष्मी कुमारी ने लाॅक डाउन का पालन करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी के अहवान को सफल बनाने की लोगों से की।इस दौरान उन्होंने लोगों को घर रहने सुरक्षित रहने, मास्क लगाने, बार बार हाथों की सफाई साबुन से करने और सोशल डीस्टेंसी बरकरार रखने की बात कही है। वही समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया ने लगातार पंचायत में लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक समानो की उपलब्धता के प्रति गंभीर है।

 इस दौरान उप मुखिया शैलेन्द्र हेमब्रम, वार्ड सदस्य जैलू मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School