मधेपुरा : कोरोना जागरूकता को लेकर वार्ड स्तर पर टीम गठित

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के रजनी पंचायत में कोरोना जागरूकता को लेकर शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिलिक परिसर में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में पूरी तरह से सोशल सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सभी लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर चर्चा की गई है।

समाजसेवी राजीव राजा ने बताया कि पंचायत में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु वार्ड स्तर पर छः सदस्यीय वोलेंटियर का गठन किया गया है। जिसे परिचय पत्र दिया गया है। वोलेंटियर का काम यह होगा कि जो भी व्यक्ति बाहर दूसरे राज्यों से पंचायत आने वाले पर नजर रखेंगे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बनाए गए कम्यूनिटी कोरेंटाइन तक पहुंचाने का काम करेंगे। जहाँ उक्त व्यक्तियों को मेडिकल टीम के द्वारा जांच हो सके।

 मौके पर कृष्णकांत मंजू, कुंदन कुमार, नितू पासवान, शक्ति कुमार, उदीचंद दास, सुबोध दास, रनोज यादव, पंकज कुमार, गुड्डू मुखिया, पंसस अजय कुमार, सचेन्द्र पासवान, अशोक दास, सिंटू कुमार, गणेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

वहीं रजनी पंचायत उत्क्रमित उच्च विद्यालय को बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर पर शुक्रवार को बीडीओ ललन कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष किशोर कुमार के साथ मेडिकल टीम ने पहुंचकर बाहर से आए तीन व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान दो व्यक्ति को कम्यूनिटी कोरेंटाइन और एक व्यक्ति को होम कोरेंटाइन में रखा गया है। जिसके सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पीआरएस जितेन्द्र कुमार विश्वास को रखा गया है। इस दौरान बीडीओ ललन कुमार चौधरी और थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने एवं सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अभी कोरोना वायरस ग्रसित नहीं मिला है। जो अच्छी बात है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की।


Spread the news
Sark International School