दुस्साहस : लॉक डाउन के दौरान पुलिस जवान को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े मारी गोली, पुलिस महकमा में हड़कंप  

Spread the news

सहरसा से सरफराज आलम की रिपोर्ट :

सहरसा/बिहार : लॉक डाउन के दौरान सहरसा जिला मुख्यालय में दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने पुलिस के एक जवान को गोली मार दी, बताया जा रहा है कि जवान अपनी ड्यूटी पर से खाना खाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारी ।

फ़ोटो : घायल सिपाही

जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम से पुलिस लाइन खाना- खाने जा रहे प्रशिक्षु सिपाही संतोष कुमार सुमन पर पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने जेल गेट के समीप ही गोली चला दी, गोली सिपाही के पीठ में जा लगी, जिससे वह जख्मी हो गया । जख्मी हालत में उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया ।  फिलहाल घायल सिपाही का इलाज शहर के गाँधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम में जारी है।

देखें वीडियो :

लॉक डाउन के दौरान दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों के अंदर दहशत व्याप्त है। घटना के बाद पूरे पुलिस मुहकमा में हड़कंप मच गई। इस दौरान कोशी रेंज के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि फिहलाल जख्मी सिपाही की हालत खतरे से बाहर है उनका इलाज निजी नर्सिंग होम में जारी है । उन्होंने बताया कि अपराधी की तलाश को लेकर शहर के पूरे जगह को सील कर दिया गया है, जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी ।

वहीं पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टिकोण से परिवारिक विवाद को लेकर यह घटना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है । गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही जख्मी सिपाही का हाल जानने सूर्या हॉस्पिटल पहुंचे कोसी रेंज डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसपी राकेश कुमार, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आर• के• सिंह सहित भारी संख्या में  मौके पर पुलिस मौजूद थी ।


Spread the news