सावधान मधेपुरा ! कोरोना का संदिग्ध मिलने से मचा हड़कम्प, सदर अस्पताल रेफर

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में कोरोना का संदिग्ध मिलने से हड़कप मच गया है। बताया गया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले 35 वर्षीय यह युवक पुरैनी थानाक्षेत्र स्थित अपने ननिहाल में था और बुधवार की रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी।

युवक को खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर गांव वालों ने गांव से बाहर स्थित ठाकुरबारी में उसे रात भर रखा और फोन से प्रशासन को इसकी सूचना दी गई सुबह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी के डॉक्टरों द्वारा उसे आइसोलेटेड एंबुलेंस के द्वारा मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। वह एक सप्ताह पहले मुंबई से लौटा है। उसे सर्दी, खासी के साथ बुखार की शिकायत है।

सीएचसी में मरीज की जांच करने वाले चिकित्सक के अनुसार उसे संदिग्ध के रूप में जिला अस्पताल भेजवा दिया गया। अब वह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रहेगा। उसके खून का नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवक को सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत है। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मरीज कुछ ही दिन पहले बाहर से लौटा है, इसलिए कोरोना की जांच जरूरी लग रही है। उधर मरीज के मधेपुरा रेफर होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गांव वालों ने पूरे गांव को सैनिटाइज करने की मांग की है।

बहराहल आज भी प्रखंड क्षेत्र मे विभिन्न गांव के विद्यालयो पर प्रवासी मजदूरों के ठहरने के निर्देश का पालन नही हो पा रहा है जिससे इस तरह की परेशानी सामने आ रही वहीं प्रखंड में बुधवार की संध्या में बाजार में भीड़ उमर गयी थी जब देर संध्या भीड़ का विडियो स्थानीय लोगो ने वायरल किया तो प्रशासन की निन्द खुली और अंचलाधिकारी ने सब्जी और फल बेचने वाले को अम्बेदकर मैदान में सोशल डिस्टेन्श का पालन करते हुए सब्जी बेचने का सख्त निर्देश दिया। अब यहां सवाल उठता है की स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इसी तरह उदासीन रहे तो हालत और भी गम्भीर हो सकती है। स्थानीय लोगो ने गांव सहित मुख्यालय बाजार को सेनेटाइज करने की मांग भी की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस मरीज को सदर अस्पताल मधेपुरा द्वारा 21 मार्च को भी कोरोना जांच के लिए दरभंगा भेजा गया था, जहां जांच होने के बाद कोरोना लक्षण नहीं मिलने के कारण उसे वापस भेज दिया गया था, लेकिन बीती  उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, फिलहाल उक्त मरीज को सदर अस्पताल मधेपुरा में ही रखा गया, जहां प्राथमिकी जांच की प्रक्रिया जारी है।


Spread the news
Sark International School