मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : कोरोना वायरस की इस महामारी से अधिक परेशानी उन मजदूर को हो रही है, जो रोज काम करते थे और रोज खाते थे। बुधवार को बाजितपुर पंचायत में राजस्थान से आये हुये तेरह लोगो की सूचना मुखिया को दी गई। मुखिया पति मनीष कुमार मेहता ने सभी लोगो को होम क्वारंटाइन में रहने का अनुरोध किया लेकिन उनलोगो ने घर जाने की बात कही।
बताया जा रहा है कि सभी लोग सहरसा जिला के महेशी थाना क्षेत्र के भागवतपुर गाँव के रहने वाले है और ये लोग राजस्थान में रहकर मजदूरी का काम कर अपना और घर परिवार का पालन पोषण करते थे। वही परमानन्द राय ने बताया कि लाॅकडाउन से काम धंधा बिल्कुल बंद हो गया लोग खाने-पीने के लिए तरस रहे थे। वहाँ पर किसी तरह की सुविधा नही थी जिसके कारण गाँव जाना ही ठीक समझा। उन्होंने कहा कि पाँच दिन पूर्व ट्रक से चला था बीती रात चालक सकरी में छोड़कर चला गया फिर वहाँ से पैदल चलते-चलते सुबह बाजितपुर बजार पहुँचा। उन्होंने कहा कि मुखिया और थाना की सहयोग से पिकअप वाहन की व्यवस्था कर गाँव छोड़ा गया। सभी को लोगो ने पुलिस व मुखिया पति को इसके लिए धन्यवाद दिया।