मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी एवं समाजसेवी पिंटू मुखिया मुरलीगंज थाना से पदाधिकारी एसआई राकेश कुमार ने वार्ड नंबर 9 घर-घर जाकर लक्ष्मणरेखा खींचा और लोगों से अपील की आपको लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करना है, अगर कोरोना वायरस से बचाव चाहते हैं तो लक्ष्मण रेखा के अंदर ही रहे, बेवजह अपने घर से बाहर नहीं निकलना है, आपातकालीन में ही घर से बाहर निकलने का प्रयास करें अन्यथा घर पर ही रहे, सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सेकड़ों गरीब लोगों के बीच मास्क व डिटॉल साबुन का वितरण किया ।
जरूरतमंद लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमलोग अपने एवं अपने आस-पास को स्वच्छ रखे, साथ ही अपने हाथ को साबुन से समय-समय पर धोते रहे एवं अपने मुँह को हमेशा ढककर रखे, मास्क का इस्तेमाल करे किसी आवश्यक काम से घर से बाहर निकालने पर अगर कोई व्यक्ति आपके नज़दीक आकर आपसे बात करनी चाहे तो उससे दूरी बनाकर रहे साथ ही बाहर के प्रदेशों एवं विदेशों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को देकर अपने परिवार और देश को कोरोना वायरस से संक्रमित होने एवं फैलने से बचाऐ।
इस दौरान साथ में वार्ड सदस्य आलोक कुमार एवं जेलू मंडल उपस्थित थे।