नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ के समीप नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा कंट्रोल रूम खोला गया है, जो आम जनता और व्यवसाययों को किसी भी तरह की कठिनाई होने पर संपर्क कर सकते हैं और समस्या का समाधान पा सकते हैं।
कंट्रोल रूम कार्यालय से नालंदा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बताया कि खाद्य सामग्री व्यवसायियों और आम जनता को होने वाले दिक्कत से निपटारा के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुरे दुनिया भर में नोबेल कोरोना वायरस (COVID-19) का जन्म चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था, वह पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है भारत, अमेरिका, इराक, ईरान, मलेशिया, पाकिस्तान, सऊदी अरबिया, इटली सहित 198 देशों में फैल चुका है जिसमें अब तक इन देशों में संक्रमण के मामले पुरे संसार में समाचार संकलन के समय 7 लाख 87 हजार 631 करुणा वायरस से पीड़ित है और अब तक पुरे संसार में 37 हजार 840 की जान जा चुकी है, सिर्फ भारत में 1420 कोरोना वायरस से पीड़ित हैं, जिसमें 41 की जान भी जा चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमित सभी वर्ग के लोग हैं । इसलिए सभी किराना दुकानदार, राशन, दूध, सब्जी और दवा बेचने वाले दुकानदार पूरी तरह सतर्क और सावधान रहें जिले के सभी खाद्य व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पुरी तरह पालन करते हुए अपने व्यवसाय को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करें।
उन्होंने कहा है कि दुकानदार दूरी बनाए रखें और सेनीटाइजर का इस्तेमाल और हैंन्डगल्प का इस्तेमाल करने की अपील की है, साथ ही खुले हाथों से रूपए का लेन देन का उपयोग नहीं करने का भी आग्रह किया है। अकेला ने बताया कि नोबेल कोरोना वायरस बीमारी का संक्रमण रोकने के लिए नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल से मांग की है कि नगर निगम के अंतर्गत प्रत्येक दुकानदार को सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव की जाए उन्होंने ने शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव युद्ध स्तर पर किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।