मधेपुरा : कुलपति ने की कोरोना उन्मूलन कोष में अंशदान की अपील

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : कोरोना वायरस से फैली बीमारी एक वैश्विक महामारी का रुप ले चुकी है। भारत एवं पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संक्रमण से त्रस्त है एवं कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए सरकारी एवं निजी स्तर पर अथक प्रयास जारी है। इन प्रयासों को बल देने के लिए बड़ी संख्या में सक्षम लोग राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राहत कोषों में अंशदान कर रहे हैं। शिक्षा जगत भी इसमें पीछे नहीं है। शिक्षा जगत से जुड़े लोग कोरोना उन्मूलन के लिए न केवल समाजिक जागरूकता बढ़ाने में लगे हैं, बल्कि आर्थिक अंशदान भी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय भी कोरोना संकट से निपटने में आर्थिक अंशदान करने को आगे आया है। बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने अपील की है कि सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मार्च माह के एक दिन का वेतन एवं सभी सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मार्च माह के एक दिन का पेंशन बिहार सरकार के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करायें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्ववर्ती छात्र, अभिभावक एवं अन्य सक्षम लोग भी कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में बढ़चढ़ आर्थिक अंशदान करें। कुलपति ने आशा व्यक्त की है कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार कोरोना संकट से डटकर मुकाबला करेगा एवं इससे उन्मूलन के लिए आर्थिक अंशदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी सम्यक् निर्वहन करेगा. कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा।


Spread the news
Sark International School