सुपौल : लॉकडाउन के दूसरे दिन भी छातापुर पसरा रहा सन्नाटा

Sark International School
Spread the news

छातापुर से नौशाद आदिल की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित आसपास के बाजारों में लॉकडाउन के दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। जरूरी कार्य के लिए लोग घर से निकले और इसके बाद अपने घरों में चले गए। पहले दिन अपेक्षा दूसरे दिन मुख्यालय बाजार पूरी तरह से सुनसान नजर आया। सड़कों से वाहन नदारद रहे। बहुत जरूरी काम के लिए जाने वाले लोगों को पुलिस पूछताछ करने के बाद उन्हें आगे जाने की अनुमति दे रहे थे।

इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर मुख्यालय बाजार के एसएच 91 मार्ग पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना आवश्यक काम का घर से बाहर नहीं निकले ।

जबकि बीडीओ अजित कुमार सिंह, सीओ सुमित कुमार मैकिंग के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और भीड़ वाले इलाकों से परहेज करने की अपील के साथ लोगों को जागरूक कर रहे थे । वहीं थानाध्यक्ष अनमोल कुमार पुलिस बलों के साथ मुख्यालय बाजार में पैदल भर्मण करते हुए दवा, राशन, सब्जी की दुकानें छोड़कर बांकी अन्य दुकानों को बंद रखने का बात कही, और अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वाले लोगों और बाइक चालकों को डांट फटकार घर भेजवा रहे थे और वाहन चालकों की जांच की गई और उन्हें शख्त निर्देश दिया गया कि वे अनावश्यक बाजार नहीं आए ।


Spread the news
Sark International School