मधेपुरा : स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ जनता कर्फ्यू का रचा इतिहास

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज में शहर से लेकर सुदूर गाँव तक रविवार को देशव्यापी जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दिया। जो जहाँ थे वहीं अपने आपको सुरक्षित रखने का प्रयास किया। प्रखंड व नगर क्षेत्र सड़कें सुबह से ही विरान नजर आ रही थी। शहर की रफ्तार पूरी तरह थम सी गई थी।

कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी जनता कर्फ्यू के अहवान पर लोगों ने अमल करते हुए शत प्रतिशत सफल बनाने का काम किया है। शहर छीट फूट मेडिकल को छोड़ सभी तरह की दुकानें बंद कर स्वयं को अनुशासित और सुरक्षित रखने का सफलतम प्रयास किया।

मुरलीगंज बाजार के दुर्गा स्थान चौक, सिनेमा चौक, गौशाला चौक, हरिद्वार चौक, गोलबाजार, मिड्ल चौक, हाट बाजार, झील चौक, मीरगंज, पड़वा नवटोल चौक, भतखोड़ा बाजार, रजनी प्रसादी चौक और कोल्हायपट्टी चौक जहाँ आमदिनो लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। वही रविवार को सुबह से ही इन जगहों पर सन्नाटा छाया रहा। कही कही लोग अपने घरों के पास नजर आए। ग्रामीणों क्षेत्र के लोग भी सजग होकर अपने को घरों कैद कर लिया। पीएचसी में लगभग छह सामान्य मरीज पहुंचे। जिसे आवश्यक दवाई दिया गया।


Spread the news
Sark International School