मधेपुरा : नोवेल कोरोना वाइरस के लिए जनता कर्फ्यू का  कुमारखंड प्रखंड में भी दिखा व्यापक असर

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : जनता कर्फ्यू का पूरे प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला, बिना किसी राजनीतिक और प्रशासनिक दबाव के कोरोना वाइरस जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सरकार के अपील पर लोग घर से बार नहीं निकले और जबरदस्त तरीके से इस मुहिम को समर्थन मिला। वहीं प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके सहित सार्वजनिक जगह मंदिर, बाजार, खेत खलिहान एवं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली एस एच 91 सड़क  पर जहां रोजमर्रा की तरह हजारों की संख्या में छोटी बड़ी वाहन गुजरती    नजर नहीं आई।  प्रखण्ड मुख्यालय के कुमारखंड बाजार, टिकुलिया, बेलारी, भतनी, रामनगर बाजार, रहटा बाजार, सहित सभी 21पंचायत में कही कही दवा दुकाने ही खुली मिली। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में प्रत्येक दिन मरीज काफी संख्या में आते थे लेकिन जनता कर्फ्यू के दिन सिर्फ एक मरीज इलाज कराने आया ।

जनता कर्फ्यू को सफल बनने के लिए बूढ़े, जवान, महिलाएं, बच्चे भी लोगों सतर्क और जागरुक करते दिखे। समाज के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि जैसे समाजसेवी श्यामाआनंद सिंह, अशोक कुमार मेहता, मुखिया रेणु देवी, भागवत प्रसाद यादव, नवीन कुमार अरुण कुमार, मुश्फिक आलम, इस्लाम आलम ने बताया जनता कर्फ्यू का सार्थक परिणाम पूरे देशवासियों को मिलेगा, इस महामारी से बचने का सबसे बेहतरीन रास्ता सरकार ने अपनाया है। उन्होंने बताया जनता कर्फ्यू पहली बार बिना किसी प्रशासनिक राजनीतिक दबाव से लोगों ने अपनी अपनी दुकान बंद के साथ घरों से नहीं निकले और जनता कर्फ्यू को सफल बनाया ।


Spread the news