मधेपुरा :   प्रो.खालिद राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत – बधाईयों का लगा तांता

Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रो.खालिद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है । कल उनके मनोनयन की जानकारी मिलते ही देशभर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर उन्हें बधाई दे रहे हैं ।

विज्ञापन

ज्ञातव्य है कि प्रो .खालिद मूल रूप मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा प्रखंड के पैना गांव के निवासी हैं । उन्होंने जेपी आंदोलन से अपनी राजनीति पारी की शुरुआत किया था तथा राजद के स्थापना काल से ही पार्टी के विभिन्न पदों को सुशोभित करते रहे हैं । वे जिला परिषद् मधेपुरा के उपाध्यक्ष के अलावा  लंबे समय तक राजद के मधेपुरा जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश महासचिव रह चुके हैं ।उनके अनुभव को देखते हुए इस चुनावी वर्ष में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है । लिहाजा देश भर से उन्हें बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं ।

विज्ञापन

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों उन्हें बधाई भेजकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । जिसमें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य व प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया, दिल्ली  के अध्यक्ष जयशंकर गुप्त, भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के सिनेट/सिंडिकेट सदस्य डाक्टर जवाहर पासवान, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सुधांशु शेखर,पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जीशान कलीम,यूपी के पत्रकार श्री कबीर, नेपाल से मोहम्मद कमरूज्जमा, प्रयागराज यूपी के पत्रकार दिनबंधु वत्स, मुजफ्फरनगर यूपी के पत्रकार फजले हक जैदी, गाजियाबाद यूपी के पत्रकार सुमन सिंह,  कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद प्रभाकर, महिला कांग्रेस किशनगंज की अध्यक्ष शाहजहां खातून, ग्रेस इंडिया फाउंडेशन, दिल्ली  के  अध्यक्ष डाॅ शशिधर मेहता,  इंटक मधेपुरा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मधेपुरा जिला पार्षद अनिकेत मेहता, आलमनगर इस्टेट के युवराज यशर्थ सिंह, साहित्यकार डाॅक्टर प्रमोद कुमार सूरज, सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा के  संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्त, सचिव संजय कुमार सुमन, अंगिका समाज के फूल कुमार अकेला, अधिवक्ता विनोद आजाद, मुखिया बबलू ऋषिदेव, मोहम्मद वाजिद, अब्दुल अहद, सरपंच संतोष भगत, वरीय पत्रकार पुष्यमित्र, रूद्रनारायण यादव, इमदाद आलम, कौनेन बशीर,  वसीम अख्तर, शहंशाह कैफ, संजय सोनी, नौशाद आलम, समाजसेवी देव प्रकाश, तबशीर अहमद, शमशाद आलम, संजय यादव, चौसा प्रखंड प्रमुख शंभू प्रसाद यादव, राजद महिला प्रकोष्ठ की मधेपुरा जिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, चौसा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मार्शल, राजद नेता मुकुल यादव,  अर्जुन यादव,  रितेश रंजन,  गजेन्‍द्र यादव, प्रभाष कुमार, अमोल यादव, यादव महासभा के राहुल यादव  सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

विज्ञापन

     उक्त बाबत प्रो.खालिद ने कहा कि वे राजद के सिपाही हैं। राजद प्रमुख ने उन्हें जो जिम्मेदारी दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि वे अंतिम दम तक सामाजिक न्याय, राष्ट्रीय एकता और समावेशी  विकास के लिए काम करेंगे । उन्होंने बधाई देने वाले तमाम लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है ।

विज्ञापन

Spread the news