

उप संपादक
दरभंगा/बिहार : शराब बंदी के बाद भी शराब के मामले लगातार सामने आने के बाद सरकार द्वारा सकारात्मक पहल किया गया है। आज इसी उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में उत्पाद आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी ने कहा कि बिहार राज्य में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू तो है और इस कानून को आम जनता का समर्थन भी प्राप्त है। लेकिन फिर भी कुछ लोग शराब के अवैध निर्माण, विपणन आदि धंधो में सक्रिय देखे जा रहे हैं।
