

वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : होली पर्व के मद्देनजर उदाकिशुनगंज आदर्श थाना परिसर मे गुरुवार को एसडीपीओ सीपी यादव के उपस्थिति मे एसडीएम एसजेड हसन अध्यक्षता मे शांति समिति की एक बैठक आयोजित कि गयी। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं सभी राजनितिक दलों के नेता सहित गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
बैठक मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र मे किसी भी पर्व मे सभी धर्मों के लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। सदैव शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वातावरण का निर्माण वेगैर समाज के प्रबुद्धजनों के सहभागिता से संभव नहीं हो सकता है। इस सहभागिता मे आप सभी प्रशासन की मदद करते है और प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त रहती है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्र मे शांति वयवस्था कायम रखने हेतु अपना योगदान दें।

बैठक में डीएसपी सीपी यादव ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने हेतु असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा फेक वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे वीडियो से सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की सुचना तुरंत स्थानीय थाना को दें। वही थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि होली पर्व सामाजिक सद्भाव का पर्व है। इसे सभी लोग मिलजुलकर मनाये। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस प्रशासन आपको हर तरह का सहयोग देने को तैयार है। जिससे असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से लगाम लगायी जा सके।
