मधेपुरा/बिहार जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक स्थित शिव – दुर्गा मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर लाखो रूपये की चोरी कर ली गई। चोरों ने मंदिर के बगल के दुकानों को भी निशाना बनाया। दुकानों से चोरों ने लेपटॉप, मोबाइल, नगदी की चोरी कर लिए। चोरों ने मंदिर और दुकानों में करीब एक लाख के समान व नगदी की चोरी की।
घटना बुधवार की रात की है। सुबह मंदिर के पुजारी के पहुंचने पर घटना का पता चला। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। जहां थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह पुलिस बलों के साथ स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। उन्होंने बारीकी से मामले का अवलोकन किया। वही थानाध्यक्ष ने मंदिर कमिटी से चोरी की वारदात की लिखित आवेदन मांगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस तत्परता के साथ चोरों का पता लगा रही हैं। जल्द ही चोरों का पता लगा कर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पटेल चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर के पुजारी गौतम गुरुवार के अहले सुबह साफ सफाई करने पहुंचे थे। वहां पहुँचा तो मंदिर का ताला टूटा देख हैरान रह गए। पुजारी ने कमेटी के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी। जहां पर लोगों ने मामले की पड़ताल की। इस दौरान शिव द्वार,दुर्गा द्वारा और बाहर में रखे दान पेटी का ताला तोड़कर रूपये की चोरी कर लिया गया। मंदिर के तीन दानपेटी का ताला टूटा पाया गया। बताया जाता है कि तीनों दानपेटी से लगभग पाँच हजार रुपये की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।
वही दूसरी ओर मंदिर के पीछे भाग से टट्टी तोड़कर चोर विनोद साह के चाय, लिट्टी, नास्ता के दुकान में घुस गए। विनोद साह के दुकान में नगदी की चोरी बाद सुरंग बना कर चोर बगल के संतोष साह के मोबाइल दुकान में घुसे। मोबाइल दुकान में से भी दो लैपटॉप, छोटा एवं बड़ा, तीस मोबाइल, करीब 12 हजार रूपये के अन्य समान की चोरी कर लिए। जबकि बगल के अखिलेश कुमार के पान दुकान में करीब तीन हजार मूल्य के समान की चोरी कर ली गई। चोरी की इस वारदात से स्थानीय दुकानदार गमजदा हो गए है। वहीं मंदिर में दानपेटी तोड़े जाने की पहली वारदात से लोग सकते में है।
छह माह पहले मूर्ति की हुई थी चोरी : पटेल चौक स्थित शिव – दुर्गा मंदिर में छह महीने पहले गणेश प्रतिमा की चोरी हुई थी। उस समय प्रतिमा चोरी को लेकर मामला काफी गंभीर हो गया था। वही एसडीएम एसजेड हसन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिए थे। एसडीएम ने सहिष्णुता बनाए रखने के लिए नया गणेश प्रतिमा दान स्वरूप भेंट किए थे।
मंदिर के पास अवैध दुकान बन रहा वारदात की वजह : कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के आगे अवैध रूप से दुकान लगाए जाने से वारदात हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि दुकानों पर असामाजिक तत्वों का बैठना होता है। वहीं दुकान पर गांजा, शराब का सेवन किया जाता है। वहीं से चोर मंदिर और दुकान की हर गतिविधि पर नजर रखते है। लोगों ने प्रशासन से मंदिर के बगल के सभी अतिक्रमित दुकानों को हटाने की मांग की है। दुकान के हटने से वारदात पर रोक लगेगी।
लगेगा सीसीटीवी कैमरा :चोरी की वारदात के बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्णय लिया है। कमेटी के संयोजक नवीन यादव,सचिव अनिल मंडल, राजीव कुमार, पुलकित मेहता आदि ने बताया कि कैमरा से मंदिर आने जाने वाले लोगों के गति विधि का पता लगाय जाएगा। कैमरा गोपनीय ढंग से लगाया जाएगा। इस बाबत थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पड़ताल जारी है। चोरो के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।