
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : अंजुमन करवाने मिल्लत के सौजन्य से मोहल्ला फैजउल्ला खान चौक स्थित विजन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में अजीमुशान छटा सालाना गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस व नातिया मुशायरा का ऐनेकाद किया गया। जिसकी सरपरस्ती पीरे तरीकत रहबर रे शरीयत हजरत अल्लामा सय्यद शम्सुल्ला जान बाबू हुजूर और अध्यक्षता मौलाना अब्दुल रहमान ने की। मुल्क के नामचीन ओल्मा व शोहरा कॉन्फ्रेंस में तशरीफ लाए। मौलाना मुशाहिद रजा ने कुराने पाक की तिलावत से कॉन्फ्रेंस का आगाज किया और कॉन्फ्रेंस की नकाबत नकीब ए हिंदुस्तान मौलाना महबूब आलम गौहर इस्लाम पूरी फरमा रहे थे ।
