मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखण्ड के माँ विषहरी स्थान के प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रचित पुस्तक संसद में विकास की बातें चौपाल कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता दीनबंधु सिंह ने किया और संचालन विनय मेहता पूर्व वार्ड सदस्य ने किया । कार्यक्रम को मुख्य रूप से जदयू अतिपिछङा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष युवा समाजसेवी विनोद काम्बली निषाद ने सम्बोधित किया ।
उन्होंने विषहरी स्थान के टोला से बाजार आने वाली सभी सङक में वर्षा का पानी जमा रहने पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि उदासीन है गाँव के विकास को लेकर । जनप्रतिनिधि अपना आत्मविश्वास खो चुके है जनता को क्या चाहिए ये किसी को मतलब नहीं रहा है। जिस काम में जनता व समाज को कोई मतलब नहीं है कोई सरोकार नहीं है नेता उसी काम को अधिकतर तरजीह देते है । उन्होंने डाकघर से समाज कल्याण चौक तक सङक में पक्की नाली निर्माण की आवश्यकता बताया है ।मनोज राय के घर से समाज कल्याण चौक तक एवं डाकघर से धनेश्वर यादव राजू ठाकुर के घर तक पक्की नाली निर्माण की मांग किया है । विषहरी स्थान परिसर की ढलाई एवं डाकघर से शिक्षक सुबोध सिंह सुधीर के घर तक पक्की सड़क एवं पक्की नाली निर्माण करने की बात बताया है। मंटू सिंह पिता फागू सिंह के घर से पिरथी सिंह के घर तक पक्की सड़क निर्माण कराया जाना चाहिए। अम्बेडकर चौक पर नहर में नहर के दोनो किनारे पक्की सीढीनुमा छठ घाट बनाने एवं माँ विषहरी स्थान को धार्मिक न्यास परिषद् में जोङने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय में घर-घर बिजली एवं नल का शुद्ध जल प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा किया। अम्बेडकर चौक पुरैनी के नहर पर बन रहे हनुमान मंदिर के निर्माण को पदाधिकारीयों को निर्माण रोकने पर करा विरोध प्रकट किया तथा मंदिर निर्माण को लेकर जन आन्दोलन करने की बात कही।
बैठक को सदानंद मेहता , सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजा सिंह, शंकर साह, राजीव कुमार उर्फ बबलू मेहता, वकील मेहता, राजीव यादव, बबुजन सिंह, आलोक कुशवाहा शिक्षक, कैलाश मेहतर आदि ने सम्बोधित किया । बैठक में योगेन्द्र पंडित, बनारसी सिंह, सदानंद मेहता मिस्त्री, सुशील मोदी, कुमोद महतो ,नरेश सहनी, मंटू सहनी, अमित कुमार, मंटू मेहता, छतीश यादव, अवधेश सिंह, संतोष कुमार यादव, कैलाश साह, मंजूला कुमार, मिथुन कुमार, सिलिप कुमार, लक्ष्मण मेहता, अजीत कुमार यादव, छंगुरी शर्मा, शंकर साह, कैलाश साह,पवन कुमार ,मधुसूदन सिंह आदि सैकङों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।