दरभंगा/मधुबनी/बिहार : छछुआ गांव में हसन फातिमा इंग्लिश स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में फैयाज अहमद विधायक मुख्य अतिथि ने कहा कि इस छोटे छोटे बच्चों के मेहनत एवं यहां के शिक्षित वातावरण को देखने के बाद मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले समय में यह स्कूल मधुबनी जिला का बेहतरीन स्कूल का कहलाएगा। शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है जिसके लिए हम सभी लोगों को बहुत मेहनत करने की जरूरत है।
विशिष्ट अतिथि शाहिद अतहर निर्देशक वीवो हेल्थकेयर पारामेडिकल इंस्टिट्यूट दरभंगा ने इस अवसर पर कहा कि शहर से इतनी दूर गांव में स्कूल होने के बावजूद बहुत कम समय में 450 से ज्यादा बच्चों का होना यह बताता है कि प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं प्रबंध टीम अपने मिशन पर कामयाब होते जा रहे हैं। शाहिद ने कहा कि आज के युग में शिक्षा हासिल करके हम दोनों संसार में कामयाब हो सकते हैं एवं शिक्षा से ही हमें अच्छे बुरे की पहचान होती है। डॉक्टर असरारुल हक लाडले ने कहा कि मैं स्कूल के स्थापना में भी आया था, आज भी आया हूं और आगे भी आता रहूंगा। आर ए एजुकेशनल कंसलटेंसी के चेयरमैन आफताब शेख ने विस्तार से शिक्षा के बारे में बताया। स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान शादाब ने सभी मेहमानों का स्वागत माला एवं शाल पहना कर किया।
इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में लोग एवं बच्चे मौजूद थे।