

जनता की आवाज को सरकारें अत्याचार से रोक नहीं सकती – प्रोफेसर सुरिंदर कौर

ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब
लुधियाना/पंजाब : दाना मंडी में चल रहे शाहीन बाग प्रदर्शन के आठवें दिन महानगर स्थित क्षेत्र भामीयां, ताजपुर रोड्र चुंगी से वसीम रजा मौलाना जमील मुहम्मद आफताब, याकूब, मिस्बाह मुहम्मद सहुलत, मुहम्मद मुस्तकीम, अब्दूल शकूर मांगट पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक कमिशन पंजाब की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में मर्द और महिलाऐं शामिल हुई। शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अलग-अलग वक्ताओं ने एन.आर.सी. एवं सी.ए.ए. को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर सुरेंद्र कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता की आवाज को सरकार अपने सरकारी तंत्र के जोर पर दबा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारें जनता की आवाज को लोकतंत्र में दबाना चाहती हैं उनको एक दिन सत्ता से बाहर जाना होगा।
