मधेपुरा : 251 कुँवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड प्रखंड के रौता पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के समीप नवनिर्मित भव्य मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कर 12 ज्योति शिवलिंग को स्थापित करने से पहले मंदिर परिसर से धार्मिक विधि विधान के साथ 251 कुँवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई । पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता के देखरेख में बैंडबाजा व पंडित आचार्य सुशील झा द्वारा मंत्रोनाचार के साथ कलश शोभायात्रा शिव मंदिर परिसर से जल भरने सुरसर नदी पहुँचकर वहा से रंग बिरंगी पितांम्बरी वस्त्र में जैसे देवी स्वरूप कुँवारी कन्याओं ने जल भरकर नगर भरमन करते हुए रौता गांव, हरीबोला, रामचोरा, बेलही होते हुए 6 किलोमीटर तय कर कलश शोभायात्रा मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुच कर कलश स्थापित किया गया। उसके बाद कुँवारी कन्याओं व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने घर लौटे।

विज्ञापन

कलश शोभायात्रा के पूर्व संस्कृत विद्यापीठ बौंसीनाथ बांका से आए आचार्य पंडित सुशील झा के नेतृत्व में वैदिक सुरज उपाध्याय, वैदिक आदित्य झा, वैदिक किशोर झा और वैदिक उत्कर्ष जी के द्वारा सुरसर नदी के रौता पुल के समीप घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार मेहता को विधि-विधान के साथ पूजा कर संकल्प कराया गया। कलश शोभायात्रा में श्रद्धालु बैंड बाजे के साथ चल रहे थे और हर हर महादेव के,हर भोला, हरा भोला के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था ।

विज्ञापन

कलश शोभायात्रा के साथ मुखिया मुखिया पूनम देवी, पूर्व मुखिया अशोक कुमार मेहता, बिजेंद्र मेहता, कपिलदेव यादव, हरिनन्दन यादव,सुरेश यादव, रामेंद्र यादव, अजय चौधरी, बिजेन्द्र मेहता, सुरेंद्र यादव, नारायण यादव, दीपनारारण साह , सुरेश साह, रेशम मंडल , मुन्ना मंडल ,जवाहर मुखिया, शोमनारायन चौधरी सहित हजारो श्रद्धालुओं व ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School