सीतामढ़ी : बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन

मोदी, शाह और नीतीश सरकार का होलिका दहन करेगी जनता : शम्स शाहनवाज

सीतामढ़ी से एम के अख्तर की रिपाेर्ट : 

सीतामढ़ी/बिहार : आज भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस ने बेतहाशा महंगाई, रसोई गैस की कीमत में बेलगाम बढ़ोतरी व विकराल रूप लेती बेरोजगारी की समस्या के खिलाफ स्थानीय आज़ाद चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में हुए पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बेरोजगारी-महंगाई दूर करो, रसोई गैस की कीमत में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को वापस लेने की मांग कर रहे थे। 

पुतला दहन कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मो. शम्स शाहनवाज ने कहा कि रसोई गैस के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था और जीडीपी पर ध्यान देने की बजाए केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य और महिलाओं की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ कर रही है। मो. शम्स ने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और इस बार मोदी, शाह और नीतीश सरकार का होलिका दहन करेगी। 

मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, जिला युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव वैदेही शरण यादव, प्रोजेक्ट शक्ति के संयोजक मो.अब्दुल्ला, जिला सोशल मीडिया के संयोजक अफ़रोज़ आलम, सीतामढ़ी विधानसभा सचिव रंजीत कुमार, रीगा विधानसभा अध्यक्ष पप्पू कुमार, मरियम खातून, संजीव कुमार, रिज़वाना खातून, शबाना खातून, नूर बानो, मो.अकरम, मो.राजा, अरमान, नूरैन, सगीर, मो.आशिक़, बैधनाथ पासवान, आरिफ, सिकंदर कुशवाहा, अमन आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School