विज्ञापन

संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा
मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के नये थाना अध्यक्ष द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में परिचय पात्र सहित थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था व भाईचारा बनाए रखने हेतु एवं महाशिव रात्रि पर्व को सफल बनाने के लिए बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्धजन और गैर सरकारी संगठनों के लोगों ने एक दूसरे से परिचित हुए।
थानाध्यक्ष किशोर कुमार थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेद भाव के प्रशासनिक कार्य किया जाएगा। महाशिव रात्रि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपील की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों शहर के कई समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से हर घंटे लगने वाली जाम, अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, शराब कारोबारियों पर नकेल कसने, जमीनी विवाद और उच्चको पर पैनी नजर रखने की बात कही गई है। थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की बात लोगों ने कही।
