

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : एनआरसी, सीएए, एनपीआर के खिलाफ जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक पर आम नागरिक मंच के बैनर तले विगत 28 दिनों से जारी महिलाओं का अनिश्चितकालीन धरना लगातार नया अध्याय लिखता जा रहा है तो वहीं आम आवाम का सरकार के खिलाफ गम और गुस्सा भी लगातार बढ़ रहा है।
देखें वीडियो :
रविवार को धरना को समर्थन देने आए इमारत-ए-शरिया बिहार, उड़ीसा, झारखंड के नायब नाजिम मुफ्ती सोहराब नदवी ने कहा केंद्र सरकार देश को जाति धर्म में बांटने की कोशिश न करें वरना भारत की कौमी एकता तबाह सी हो जाएगी। उन्होंने कहा सरकार की यह नीति किसी भी स्तर पर राष्ट्र हित में नहीं है। आज लोग सकारात्मक काम व रोजी रोटी की बात करने के बजाय देश व संविधान बचाने के लिए सड़क पर उतर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। केंद्र सरकार की वर्तमान नीति के कारण भारत की छवि विश्व पटल पर धूमिल हो रही है जिसे रोकने की जवाबदेही हम सब की है। मुफ्ती श्री नदवी ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहकर हिन्दुस्तान की नागरिकता का प्रमाण मांगना किसी अन्याय से कम नहीं।

वहीं लगातार धरना को समर्थन दे रहे ए आई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह राज्य उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह आंदोलन अब देश बचाने की हो गई है, कुछ लोग इस भ्रम में जी रहे हैं कि नागरिकता से जुड़ी यह तलवार सिर्फ मुस्लिमों पर ही लटकी है, तो मेरी नजर में वैसे लोग बहुत गफलत में हैं, नागरिकता प्रमाण की तलवार सिर्फ मुस्लिम पर ही नहीं बल्कि इसकी जद में हिन्दू भी आएंगे। इसलिए वक़्त की पुकार है कि लोग घर से बाहर निकल कर सरकार की इस तानाशाही रवैया को मुंहतोड़ जवाब दे।
