मधेपुरा : उड़िसा में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने के लिए बीएनएमयू एनएसएस की टीम रवाना

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू एनएसएस की टीम शुक्रवार को 16 से 22 फरवरी तक उड़िसा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हुई। टीम में दस स्वयंसेवक एवं एक कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल थे। इनमें एसएनएएस महिला काॅलेज सुपौल के कार्यक्रम पदाधिकारी अखलाक एवं स्वयंसेवक शांतनु यदुवंशी, अवधेश कुमार अमन, हरिओम, कुमार नितेश, माधवी, आरती, कामिनी, प्रिया गौर एवं नवदीप कौर के नाम शामिल हैं।

 इस शिविर में सहभागिता के लिए वैसे स्वयंसेवक का चयन किया गया है, जो 2018-19 या 2019-20 में विशेष शिविर में भाग ले चुके हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शास्त्रीय नृत्य, क्षेत्रीय हस्त शिल्प, क्षेत्रीय भाषा में निपुण तथा लेखन एवं भाषण में दक्ष हैं। टीम को बीएनएमयू कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवक अपने कार्य, व्यवहार एवं संस्कार के द्वार बीएनएमयू की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करें। प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रमों से स्वयंसेवकों में राष्ट्रीयता एवं सदभाव की भावना का प्रचार-प्रसार होता है। विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक डा अभय कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां बढ़ी हैं।

उन्होंने बताया कि शनिवार को एक अन्य शिविर, जो 28 फरवरी से हजारीबाग में होने वाला है के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी नारायण कुमार, एएलवाई काॅलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School