मधेपुरा : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को छात्र राजद ने दी श्रद्धांजलि

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : छात्र राजद के जिला इकाई द्वारा पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों कि तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव जापानी यादव ने किया।

मौके पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि पुलवामा हमला वर्तमान सरकार की नाकामी तथा विफलता को दर्शाता है. पूरे एक साल बीत जाने के बाद भी पुलवामा हमला का न्यायिक जांच नहीं हो पाया है तथा ना ही शहीदों के परिजनों को उचित मुआवजा मिल पाया है। विश्व विद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी, किशोर कुमार एवं अभिलाष यदुवंशी ने कहा कि शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है।

आज हम सभी सुरक्षित वातावरण में सांस भी सेना की वजह से ले पा रहे हैं। वर्तमान सरकार में जितनी उपेक्षा शहीद सेना के परिजनों को झेलना पड़ रहा है, आजादी के उपरांत ऐसा कभी नहीं हुआ था। वर्तमान सरकार को चाहिए कि सेना के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता तथा विभिन्न सरकारी लाभ मिले. बसंत कुमार, मृत्युंजय कुमार, सिंटू सेम, अंकित कुमार एवं पिंटू कुमार ने कहा कि पुलवामा हमला का जख्म इतना गहरा है कि जिसे कभी नहीं भरा जा सकता है। राजनीतिक रोटियां सेकते-सेकते पूरा एक वर्ष बीत गया, लेकिन आज तक उन गद्दारों का पता नहीं चल सका, जो इस कांड में शामिल थे। उन्होंने देश पर मिटने वाले सभी अमर शहीदों को नमन किया।

 मौके पर मयंक कुमार, रोशन कुमार, आशीष कुमार समेत अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School