मधेपुरा/बिहार : ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन स्थानीय स्किल केंद्र गौतम इन्फोटेक एजुकेशन प्रा० लि० में किया गया । जिसमें काफी संख्या में लोगों का निःशुल्क जाँच करवाया ।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक अमित कुमार गौतम ने बताया कि यहाँ बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के मेडिकल लैब तकनीशियन का पाठ्यक्रम चल रहा है, जिसके अंतर्गत यहाँ अध्यन कर रहे छात्र/छात्राएँ जो लैब के सभी तरह की जाँच में माहिर हो चुके है वह सभी डॉक्टर एवं मेडिकल लैब प्रशिक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर में कार्य कर रहे है । उन्होंने कहा कि एक सामाजिक सरोकार के अंतर्गत स्वस्थ्य समाज –शिक्षित समाज के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजनकिया गया।
श्री गौतम ने बताया कि इस तरह का कैंप समय-समय पर जिले के विभिन्न गाँव में भी लगाया जायेगा, ताकि मीण इलाके के भी लोग इसका फायदा ले पाएगे और चिकित्सक से भी परामर्श ले पाएगे ।
मौके पर प्रशिक्षक मदन कुमार ने कहा कि यहाँ हेमोग्लोबिन, ब्लड ग्रूप, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेसर, सी० बी० सी०, इ० एस० अर०, बी० टी०, सी० टी०, पी० टी०, आर के 39, एम एफ एवं एम पी० का जाँच किया गया। प्रशिक्षक सुमन कुमार ने कहा कि छात्रों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है, वही लोग भी इस कैंप का भरपूर लाभ ले रहे है ।
छात्रों ने कहा : अंकिता राज ने कहा कि शिविर का अनुभव बहुत अच्चा रहा, ग्रामीण इलाके के लिए भी हमलोग योगदान देने के लिए तैयार है । सहिस्ता प्रवीन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गरीब एवं जरुरत मंद लोग को लाभ मिलता है यह एक बेहतर कार्य है, इसे निरंतर रखना चाहिए ताकि समाज स्वस्थ्य रह सके । प्रेमलता ने कहा कि इस तरह के कैंप में लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कई जानकारी व परामर्श नि:शुल्क मिलते है जो लाभप्रद है आये दिन कई तरह के वाइरस के कारण लोग अस्वस्थ्य हो रहे है अगर लोग सजग रहे तो स्वस्थ्य रह पायेगें ।
मौके पर प्रशिक्षक रौशन कुमार, मुकेश कुमार, रंजित कुमार, दिनकर, सुधान्सु, बिपिन कुमार, एवं प्रिंस, अंकिता राज सहिस्ता प्रवीन, प्रेमलता, शिवम् सोनाली, मो० जमशेद, प्रीतेश एवं अन्य 40 मेडिकल लैब टेकनिशीयन मौजूद थे ।