

संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय पंचायत के नरहैया गांव स्थित करवला मैदान में एलेवन स्टार यूवा क्रिकेट क्लब के द्वारा बुधवार को सात दिवसीय अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह एवं एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने फीता काटकर किया । मौके पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, यूवा संघ के अध्यक्ष मकशुद मसन, डीलर संघ के अध्यक्ष गणेश झा सहित कई गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर श्री मसन के द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
एसडीएम श्री ने कहा कि कहा कि खेल का मैदान में खिलाड़ियों को खुद को साबित करना पड़ता है, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। इनदिनों यूवाओं में क्रिकेट का प्रचलन सिर चढ़कर बोल रहा है। दर्शक दिर्घा में खेल प्रेमियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। खेल के आयोजन से एक दूसरे में आपसी भाईचारे का संबंध प्रगाढ़ होता है। एसडीएम ने आयोजन कमेटी से शांति और सदभाव के माहौल में टूर्नामेंट संपन्न कराने का अनुरोध किया।
