मधेपुरा : हिन्दू भाई ने बचाई मुस्लिम बहन की जान  

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार: देश में जहां एक तरफ हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत का जहर घोला जा रहा है तो वहीं मधेपुरा जिले के गम्हरिया निवासी मुकेश कुमार ने खून देकर बन्नो खातून की न केवल जिंदगी बचा ली बल्कि लोगों को बांटने वाली धर्म की लकीर भी मिटा दी। उनका यह कदम उन कट्टरपंथी ताकतों के लिए सबक है, जो समाज को हिंदू और मुस्लिम के चश्मे से देखते हैं।

जानकारी हो कि सुपौल जिला स्थित जदिया प्रखंड के बघेली निवासी रियाज की पत्नी बन्नो खातून, जो  पिछले कुछ दिनों से कृष्यचन मिशन अस्पताल में भर्ती है । जिन्हें दो युनिट रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी । उनके परिवार वाले द्वारा एक युनिट रक्त प्रबंध किया गया तथा दूसरे युनिट का प्रबंध नहीं हो पा रहा था । जिसके बाद मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के जिला इकाई के संचालक सदस्य अंकित कश्यप से संपर्क किया गया । जिसके पश्चात गम्हरिया निवासी मुकेश कुमार द्वारा मानव सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए रविवार को एक युनिट रक्त उपलब्ध करा दिया गया ।

विज्ञापन

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह एवं जिला महासचिव डा प्रणव प्रताप की ओर से पीड़ित को जल्द स्वस्थ्य होने एवं रक्तदाता मुकेश कुमार के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया ।


Spread the news
Sark International School