एक पक्ष के मारपीट करने पर मामला हुआ तनावपूर्ण⇔ बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस
मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा चौक के पास एनएच 106 पर रविवार को पीकअप ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार दो युवक गंभीर हो गए। गंभीर युवकों को स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया। जहां शरीर परीक्षण के तुरंत बाद चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक रवि कुमार (25) थाना क्षेत्र के बाड़ाटेनी गांव वार्ड संख्या पांच के अनमोल भगत का पुत्र है। वह घटना के वक्त चचेरे भाई नितेश कुमार (23) के साथ बाईक पर सवार होकर उदाकिशुनगंज आ रहे थे। जहां रास्ते में हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे लोगों से एक पक्ष उलझ गए। नौबत मारपीट तक पहुंच गया। यहां पर लोगों का पुलिस से भी झड़प हुआ। यधपि पुलिस के प्रयास से जाम कर रहे पक्ष के एक लोग की जान बच पाई। पुलिस की सक्रियता से मोबलिचिंग की घटना नहीं हुई। एक लोग की पिटाई के विरोध में लोगों ने वहां से हटकर बाड़ाटेनी चौक के पास सड़क जाम कर दिया। स्थिति काफी तनाव पूर्ण हो गया। जहां बड़ी संख्या में अलग अलग थाना की पुलिस पहुंची।
एसडीपीओ सीपी यादव ने मोबाइल पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने लिखित शिकायत पर मारपीट करनेवाले पक्ष पर कार्रवाई की बात कही। उसके बाद लोगों ने जाम हटाया। बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज के विजय साह की पत्नी का निधन हो गया था। जिसके दाहसंस्कार के लिए ट्रक पर शव को लाद कर भागलपुर गंगा नदी के पास ले जा रहे थे। रहटा चौक के पास ट्रक और एक कार वाले आमने सामने हो गया। ट्रक चालक अपना सूध खो बैठे और बाईक में टक्कर मार दी। जहां बड़ा हादसा हुआ। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अफरातफरी के बीच हादसे पीड़ित परिजन पहुंचे। जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। इस बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। जबकि गंभीर युवक को भागलपुर रेफर कर दिया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक और कार को जब्त कर थाना लाया गया है। बताया गया कि दोनों युवक बलिया मेले में अपनी दुकान लगाया था । जिसके समान के लिए उदाकिशुनगंज जा रहे थे। उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग के समीप रहटा चौक पर पीछे से तेज गति से आ रही चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। वहीं दूसरे तरफ से आ रहे वाहन के सामने गिर गया। दूसरी तरफ से आ रहे वाहन पर शव रखा हुआ था। जिसके दाह संस्कार के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था। एक वाहन पीछे से ठोकर मारी और दूसरे वाहन के आगे गिरा दोनों वाहन के बीच में दोनों युवक फंस गया। इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक में से एक युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा दौनों युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।