मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला मुख्यालय के पंचमुखी चौक स्थित परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेंटर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम आगाज झंडोत्तोलन के साथ किया गया। संस्थान के संस्थापक वीरेंद्र कुमार विवेक ने झंडोत्तोलन का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि जनसत्तात्मक व्यवस्था को अंगीकृत करना हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। प्राचार्य ललटू कुमार यादव ने कहा कि लोकतंत्र जितनी मजबूत हो देश उतना ही ज्यादा तरक्की करता है और भारतवर्ष पूरे विश्व में इसका एक साक्षी है। निदेशक रघुवीर कुमार राज ने कहा कि भारत की पहचान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में वर्तमान में है और इसे अधिक सशक्त बनाने का कार्य यहां के युवा ही कर सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओंं ने भी अपने विचार रखे तथा उन्होंने गीत संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रबंध निदेशक लव किशोर ने किया। पिछले दिनों हुए निबंध लेखन प्रतियोगिता में शीर्ष के तीन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वक्तव्य प्रतियोगिता तथा गीत संगीत प्रतियोगिता में शीर्ष तीन में आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मौके पर संस्थान के शिक्षक राजदीप, रवि शंकर, दिलीप, शिक्षिका जूली, कोमल, अनु समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने भी इस तरह के कार्यक्रम को सराहा। उन लोगों का कहना था की परफेक्ट कोचिंग सेंटर अपने आप में एक मिसाल बनता जा रहा है।