नालंदा : 8 फ़रवरी को बिहार शरीफ व्यवहार नयायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में 8 फरवरी 2020 को बिहार शरीफ न्यायालय के विविध सेवा केंद्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता कर जिलाएवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विविध सेवा प्राधिकार नालंदा आदित्य पांडे ने बताया कि 29 जनवरी को सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी और 31 जनवरी समय 11:00 जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक रखी गई है, 3 फरवरी 2020 को सभी बीमा क्लेम के अधिवक्ता एवं सभी संबंधित अधिवक्ताओं की भी बैठक रखी गई है।

 जिला जज आदित्य पांडे ने बताया कि जिले के सभी न्यायिक और प्रशासनिक व अधिवक्ताओं के सहयोग से लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की है उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग हर साल की तरह इस साल भी आयोजित होने वाली लोक अदालत में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और इसे सफलतापूर्वक संपन्न। और जिला विधिक सेवा सदन, सिविल कोर्ट बिहार शरीफ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पधारे और सभी सुलहनीए फौजदारी मामले, सभी तरह के सिविल मामले, बिजली विभाग के मामले, वन विभाग के मामले, वाहन दुर्घटना, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, माप तोल अधिनियम, राजस्व मामले, मनरेगा मामले सर्विस संबंधित भू अर्जन से संबंधित, आपदा प्रबंधन इत्यादि मामलों का समझौता के आधार पर निरस्त किया जाएगा। इस जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अन्य कार्य में किसी भी तरह की कोई फीस नहीं लगेगी।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिका, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष सभी उपस्थित थे।


Spread the news