मधेपुरा : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : आज बुधवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा ने चौसा पूर्वी सरकार भवन परिसर में एक समारोह का आयोजन कर सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। समारोह का उद्घाटन चौसा थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने किया।कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे पर खुशी का मुस्कान दिखते बना।

विज्ञापन

समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीरजक ने सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा के इस सार्थक प्रयास को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि बढ़ते ठंढ को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर जनकल्याण भावना से प्रेरित होकर ठंढ से ठिठुरते गरीब निःसहाय बेसहारा को एक जीवन दान दिया है।सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक वासुदेव गुप्त ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है, इससे समाज के लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। बगैर सरकारी सहयोग लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों के आपसी सहयोग से गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष गर्म कपड़ा व कम्बल वितरण कराना बहुत बड़ी बात है।

विज्ञापन

संस्था के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता” विदुरजी”‘ ने इसे गरीबों की सेवा बताते हुए कहा कि गरीब की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।सर्दी के मौसम में ठंड से ठिठुर रहे लोगों की मदद के बारे में संघ काफी गंभीर है। समाज के पिछड़े वर्ग के दुःख दर्द में शामिल होना और उनकी सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीबों के बीच उसकी मदद करना, गरीबों को सहयोग करना है।संघ के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि एक इंसान दूसरे इंसान की काम आ सके, तभी वह इंसान कहलाने के लायक है। हम गरीबों को चादर व कम्बल देकर सम्मानित करते हैं। सर्दी में गिरावट होने के कारण ठंड बढ़ने पर गरीबों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए संघ ने लगातार गरीबों के बीच कंबल वितरण करने का फैसला लिया है ।

विज्ञापन

इस अवसर पर डॉ सुरेश प्रसाद साह, संस्था के अध्यक्ष याहिया सिद्दिकी, सचिव संजय कुमार सुमन, महिला नेत्री शेफाली कुमारी, प्रेरणा कुमारी, स्वास्तिका कुमारी, जवाहर चौधरी, पत्रकार संजय कुमार, आरिफ आलम, फैयाज आलम, अमीम आलम, मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन मंडल, चौसा थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, सहायक अवर निरीक्षक श्याम चंद्र झा, सिराजुल नदाफ, शंभू शरण चौरसिया समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने अपने हाथों से गरीबों को कम्बल प्रदान किया गया।

समारोह की अध्यक्षता याहिया सिद्दीकी ने की जबकि संचालन संजय कुमार सुमन ने की।


Spread the news
Sark International School