
संवाददाता, सदर
मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित 65 वी राष्ट्रीय अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा के तीन खिलाड़ी का चयन किया गया है। जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिला के तीन खिलाड़ी का चयन 65 वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होगा।
सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मधेपुरा के हॉली क्रॉस स्कुल मधेपुरा के बालक वर्ग में विनेश कुमार का चयन किया गया है। जबकि बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मलिया के रेजी कुमारी तथा रेखा कुमारी का चयन किया गया है। जो छत्तीसगढ़ में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मधेपुरा के लिए गौरव की बात है।
