मधेपुरा : जिला क्रिकेट लीग मैच के 20 वें दिन साहूगढ़ की टीम ने मारी बाजी

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग के 20 वे रोज का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में साहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम जेनिथ क्रिकेट क्लब आलमनगर के बीच खेला गया। जेनिथ क्रिकेट क्लब आलमनगर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आलमनगर की टीम सभी विकेट खो कर 116 रन बनाये। जिसमें अमन कुमार ने 17 रन, अभिषेक ने 19 रन एवं जितेंद्र ने 22 रन बनाये। साहुगढ़ के गेंदवाज गणपति यादव ने चार विकेट एवं एहसान अंसारी ने दो विकेट लिये। जबाब में खेलने उतरी साहुगढ़ की टीम चार विकेट खो कर 119 रन बना लिए। जिसमें अंशु ने 34 रन, कर्तव्य जोन ने 27 एवं अमन ने 25  रन बनाये। जेनिथ क्रिकेट क्लब आलमनगर के गेंदबाज आशीष ने दो विकेट लिये। इस तरह से यह मैच साहूगढ़ ने छह विकेट से जीत लिया। निर्णायक अमित एवं मनोज, स्कोरर अमन थे।

जेपीसीसी क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीता मैच : टीपी कॉलेज के मैदान पर एमएसडी क्रिकेट क्लब बनाम जेपीसीसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एमएसडी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए सभी विकेट खो कर मात्र 137 रन बनाए। जिसमें सोनू ने 26 रन, संतोष ने 26 रन, अमरनाथ ने 17 एवं नीरज ने 17 रन बनाए। जेपीएससी क्रिकेट क्लब के गेंदवाज रमेश ने चार विकेट, आनंद ने तीन विकेट एवं मुन्ना ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जेपीसीसी क्रिकेट क्लब की टीम छह विकेट खोकर 138 रन  बना लिए। जिसमें आनंद ने 82 रन, आलोक ने 15 रन एवं मुन्ना 14 रन बनाए। एमएसडी के गेंदबाज गौरव एवं नीरज ने एक-एक विकेट, दीपांकर एवं ज्योतिष ने दो-दो विकेट लिए। यह मैच जेपीसीसी क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत लिया।

मैच के निर्णायक राणा प्रताप एवं मोहन थे, स्कोरर रोनिश कुमार थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव अमित कुमार आनंद, संयुक्त सचिव विनोद कुमार विमल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा, जिला क्रिकेट संघ के लीग संयोजक संजीव कुमार बंटू, चयन कर्ता हरेराम कामती, मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव राजेश यादव, लायन जिम के निदेशक बमबम यादव, अजहर, सुमित, संतोष, सुग्गु एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School