कुछ क्षेत्रों में रहा खास तो कुछ उम्मीदें रही अधूरी
नए संकल्प के साथ 2020 का होगा स्वागत : प्रो जवाहर
नए साल में छात्रों को वर्ग लाने व स्वच्छ शहर का संकल्प होगा खास : राठौर
मधेपुरा/बिहार : आज स्थानीय चंद्र्तारा मेमोरियल हॉल में शिव – राजेश्वरी युवा सृजन क्लब कोसी प्रमंडल के बैनर तले अलविदा – 2019 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वर्ष 2019 में मिली उपलब्धि और रही कमियों पर चर्चा करते हुए आगामी वर्ष 2020 की योजना पर चर्चा की गई।
क्लब के संरक्षक डॉ जवाहर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता समाजशास्त्री प्रो आलोक कुमार ने कहा कि वर्ष 2019 मधेपुरा के लिए कुल मिलाकर मिला जुला रहा। कला संस्कृति के क्षेत्र में दो महोत्सव, विश्वविद्यालय में लगातार दूसरे साल दीक्षांत समारोह का आयोजन सहित साहित्य, खेल व कला संस्कृति के क्षेत्र में मिली कुछ सफलता यादगार रही वहीं जिला मुख्यालय में अपराध काफी बढ़ा। सड़क की का खस्ता हालत के कारण यातायात की हालत और खराब हुई । नवनिर्मित ऑडिटोरियम इस वर्ष भी लोगों को समर्पित नहीं हुआ वहीं टाउन हॉल की हालत नहीं सुधरी। मजदूरों का पलायन विद्युत इंजन कारखाना बनने के बाद भी पूर्ववत रहा। गंदगी के मामले में शहर की छवि बिगड़ी।
ए आई वाई एफ के राज्य उपाध्यक्ष शंभू क्रांति ने कहा कि यह वर्ष समझने और समझाने में ही गुजर गया। कई आंदोलन हुए समाजिक बदलाव को लेकर । आगामी वर्ष में नई और मजबूत योजना के साथ काम किया जाएगा। राज्य युवा महोत्सव में सुगम संगीत में दूसरा स्थान पाने वाले युवा गायक रौशन कुमार ने कहा कि मधेपुरा में कलाकारों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल पाता है जिसके कारण यहां जितना कला संस्कृति का विकास होना चाहिए वो नहीं हो पाता जिस मूल कारण कुछ ऐसे लोगों का भाग्य विधाता बनना है, जिन्हे इसकी जानकारी होती ही नहीं। इसे दूर कर ही यहां कला संस्कृति को समृद्ध किया जा सकता है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि आगामी वर्ष में छात्र छात्राओं को शैक्षणिक परिसर तक लाने की कोशिश की जाएगी।
अपने अध्यक्षीय भाषण में सीनेट सिंडीकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि क्लब अपना स्थापना काल से कोसी प्रमंडल में सृजन के कार्य में तत्पर है। खासकर छात्र युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उड़ान देने के साथ सामाजिक उत्थान में युवा सृजन क्लब की टीम हमेशा अग्रणी रही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कई खास उपलब्धि मिली, लेकिन कई लक्ष्य अधूरे रह गए। मेडिकल कॉलेज शुरू होने का अरमान अधूरा ही रहा। जिसके 2020 में शुरू होने की पूरी संभावना है। जिले में लगातार घटी घटनाएं भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं हैं, इसे आगामी वर्ष में रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा के अंदर व्याप्त खामियों को दूर किया जाए तो कई समस्याएं खुद ही खत्म हो जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम संयोजक सह क्लब के महासचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि इस साल के इस साल मधेपुरा में खेल, साहित्य, कला संस्कृति के क्षेत्र में प्रांतीय स्तर के आयोजनो ने जहां गौरव बढ़ाया, वहीं सड़क के जर्जर हालात और अपराध में बढ़ोतरी ने चिंता बधाई। राठौर ने कहा कि नव वर्ष का स्वागत कई खास पहल के साथ किया जाएगा। जिसमे नए साल के शुरुआत से ही जिला मुख्यालय को स्वच्छ बनाने की मुहिम जिसमे पब्लिक शौचालय निर्माण की पहल व सफाई शुरू होगी वहीं छात्रों को वर्ग तक लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से पहल की जाएगी दोनों पहल की शुरुआत जनवरी माह से ही प्रारम्भ कर दी जाएगी। मुख्यालय को सुंदर बनाने और आदर्श रूप देने के लिए जिला प्रशासन से योजना के साथ पहल की मांग की जाएगी ।
कार्यक्रम में भाग ले रही छात्रा कोमल, निशा, लक्ष्मी, शिवानी, प्रीति, पायल, संध्या, चन्दा, मनीषा ने कहा कि समाज में लगातार छात्राओं व महिलाओं के साथ घट रही घटना चिंतनीय है, इसको लेकर समाज को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में अधूरे संकल्प को पूरा कर समाज का मजबूत आधार बनना उनका सपना होगा।
कार्यक्रम में क्लब के सारंग तनय, यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मुन्ना,आंनद कुमार, अभय,प्रकाश ,मयंक ,संजय आदि मौजूद रहे।