मुज़फ्फरपुर : ढंड और शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए आपदा विभाग ने की बैठक, शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर जारी का निर्देश

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुज़फ्फरपुर/बिहार : जिले में ढंड और शीतलहरी के प्रकोप को देखते हुए अपर समाहर्ता, आपदा अतुल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी अंचलों के अंचल अधिकारी शरीक हुए।

अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ठ लहजे में कहा कि ठंड की व्यापकता एवं तीक्ष्णता को देखते हुए किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में सभी सीओ ने बताया कि अंचलों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। वही औराई अंचलाधिकारी द्वारा अलाव की व्यवस्था न किये जाने के कारण उनसे स्पष्टिकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि सभी शहरी और अर्धशहरी क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर जारी रखें।

विज्ञापन

बताया गया कि इसके लिए कुल डेढ़ लाख रुपये की राशि अंचलों को उप आवंटित की गई है। निर्देश दिया गया कि अलाव ऐसे स्थानों पर जलाई जाय जहाँ अधिक से अधिक निर्धन, निःसहाय एवं आवासहीन लोग रहते हों। विशेषकर मुसाफिरखाना, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रिक्शा और टमटम पड़ाव, अस्पताल परिसर तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्था सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और अर्धशहरी क्षेत्रो में अंचलाधिकारी द्वारा अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में आवासहीन, गरीबों, रिक्शावालों, दैनिक मजदूरों, निःसहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण का भी निर्देश दिया गया।

विज्ञापन

इधर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ब्रजभूषण कुमार ने बताया कि गरीबो में कम्बल वितरण के लिए सभी बीडीओ को कुल 10 लाख 20 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कम्बल वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत वर्तमान में प्राप्त कुल 260 कंबलों में से 60 कम्बल वितरित किये गए हैं।


Spread the news