मधेपुरा : शुल्क वृद्धि को लेकर जाप छात्र ने प्रति कुलपति को सौंपा मांग पत्र

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के अध्यक्षता में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डा फारूक अली से मिलकर मांग पत्र सौंपा।

मौके पर उपस्थित छात्र नेता पिंटू यादव ने कहा कि स्नातक तृतीय खंड के नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने में में अन्य वर्ष से अधिक राशि क्यों ली जा रही है। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा परिणाम में इतनी देरी क्यों हो रही है।

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय स्नातक प्रथम खंड 2018 के छुटे हुए छात्रों का स्पेशल प्रायोगिक परीक्षा पांच सौ रुपया का चालान कटा कर परीक्षा लिया गया, लेकिन उसे न ही कॉपी मिला और न ही अंक  मिला। ऐसे छात्र आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। जिनका परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाय। वहीं अजय सिंह यादव ने कहा कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में इस बार अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा सबसे अधिक शुल्क क्यों लिया जा रहा है।  छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि लगातार हमलोग छात्र हित की मांग को लेकर लेकर लड़ाई लड़ते आये हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। इस बार सभी विभागों में शुल्क की बेतहासा व्रद्धि की गई है। जिसे अविलंब कम किया जायनहीं तो छात्र जाप चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।


Spread the news
Sark International School