मधेपुरा/बिहार : आगामी 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यकर्ता पार्टी व संगठन की मजबूती का संकल्प लेंगे।
ये बातें बुधवार को एमएलसी नूतन सिंह ने मधेपुरा परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यह स्थापना दिवस आयोजित हो रहा है। स्थापना दिवस समारोह में पूरे प्रदेश से पार्टी के कार्यकर्ता व लोग जुटेंगे। एमएलसी ने बताया कि उन्हें पार्टी की ओर से मधेपुरा, सुपौल व सहरसा का कार्यक्रम प्रभारी बनाया है। समाराेह में इन तीनों जिले से अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए वे स्वयं लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान ने कहा कि मधेपुरा जिले से 2000 से अधिक लोग स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
मौके पर लोजपा के प्रदेश महासचिव ई. बीएन सिंह, संजीव मुन्ना, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष युगल मंडल निषाद, वीरचंद उर्फ फूलचंद मंडल, सुभाष कुमार सिंह, चंदन सिंह, दीप नारायण पासवान, हरेराम पासवान, मोहन यादव, जय नारायण यादव आदि मौजूद थे।