मधेपुरा/बिहार : बुधवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार जिला इकाई द्वारा बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 को वापस लेने तथा वर्ष 1990 से पांच मार्च 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार की शेष बचे आश्रितों को बहाली को लेकर कला भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान एवं जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर उपस्थित दफादार एवं चौकीदार को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान ने बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 के कंडिका आठ एवं नौ को विलुप्त कर पूर्व की भांति जिलाधिकारी के अधीन वेतन, निलंबन रहने देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब दफादार चौकीदार पुलिस के अधीन नहीं थे तब भी पुलिस उनका शोषण करती थी। आज पुलिस के अधीन हो जाने पर दफादार चौकीदार पर जुल्म अत्याचार बढ़ेगा, समाज में भ्रष्टाचार बढ़ेगा, पुलिस पदाधिकारी उन्हें उगाही का जरिया बना देंगे।
देखें वीडियो :