मधेपुरा :  जेएनयू की अस्मिता के साथ केन्द्र सरकार खेलवाड़ कर रही है-गौतम

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को जन अधिकार पार्टी कार्यालय में जाप छात्र प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज जेएनयू में केंद्र सरकार के इशारे पर प्रतिदिन कुछ न कुछ कराया जा रहा है। जिससे ऐसे विश्विद्यालय, जिन्होंने देश को नोबेल पुरस्कार तक दिलाया है, आज उसकी अस्मिता के साथ केन्द्र सरकार के द्वारा खेलवाड़ किया जा रहा है। जिसकी जन अधिकार छात्र परिषद घोर निंदा करती है।                छात्र जाप विश्वविद्यालय को बचाने के लिए बिहार से लेकर दिल्ली तक हमलोग लड़ाई लड़ने को तैयार हो चुकी है और सड़क से लेकर सदन तक चाहे जेल जाना हो, जान गवाने परे, हमलोग विश्वविद्यालय के अस्मिता को बचाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदेश कमिटी के नेतृत्व में छात्र जाप लगातार तीनों जिला के सभी महाविद्यालय में जाकर तैयारी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

 जन अधिकार छात्र परिषद अपने स्थापना काल से ही लगातर छात्रों की हित की बात और लड़ाई लड़ते आ रही है। इसी का परिणाम है कि इतने कम समय मे हमने छात्रों के बीच उनके मुद्दों को लेकर सबके भरोसेे की उम्मीद बनकर उभरे हैं।  भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में हम हर एक सीट पर संघर्षशील छात्र को उम्मीदवार बनाएंगे और फतह हाशिल करेंगे।

मौके पर छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष ई हिमांशु शेखर, छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम, जाप विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार व छात्र परिषद के वरिष्ट पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School