चौसा/मधेपुरा/बिहार : लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी थे। उनके कारण ही देश मजबूत राष्ट्र बन सका। लिहाजा देश की एकता और अखंडता के लिए लौहपुरूष के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है ।
उक्त बातें मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कही । वे आज गुरुवार को विद्यालय में आयोजित सरदार पटेल की 145 वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार ने देश के प्रथम गृहमंत्री के तौर पर सैकडों रियासत को एक कर राष्ट्र का निर्माण किया था। उनके इस कार्य से प्रेरित होकर राष्ट्र उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस ” के रूप में मनाता है ।
ज्ञातव्य है कि देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । विभागीय निर्देशानुसार आज गुरुवार को महादेव लाल मध्य विद्यालय में समारोहपूर्वक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लौहपुरूष का जयघोष किया गया । बाद में उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।
गौरतलब है कि आज कृतज्ञ राष्ट्र “राष्ट्रीय एकता दिवस ” भी मना रहा है । विद्यालय परिवार की ओर से वरीय शिक्षक यहिया सिद्दीकी के द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ” भी दिलाया गया । इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया ।
मौके पर शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी, नुजहत परवीन,रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी सहित छात्रगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने किया, जबकि संचालन यहिया सिद्दीकी ने किया ।