दरभंगा : जल जीवन हरियाली योजना से होनेवाले लाभ के बारे में मंत्री ने विस्तार से की चर्चा

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने आज कहा कि व्यक्ति की सोच सही एवं सकारात्मक हो तो किसी भी बड़ी से बड़ी योजना को सरजमीन पर उतारने में कठिनाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच एवं दृढ इच्छाशक्ति के साथ जब हम कोई जनोपयोगी योजना लेकर आते हैं तो समस्याएं खुद ब खुद आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करती जाती हैं और योजना का क्रियान्वयन सफल हो जाता हैं।

समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जल जीवन हरियाली योजना के अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जल जीवन हरियाली योजना देश ही नहीं पूरे विश्व के लिये नजीर बनेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता जन सहयोग से ही सम्भव होगा। इस योजना के सफलीभूत होने पर हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित होगा। अगर हम अभी नहीं चेते तो मानव जीवन धीरे-धीरे खत्म हो जायेगा।

विज्ञापन

इससे पहले मंत्री महेश्वर हजारी, आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी, अमरनाथ गामी, विधान पार्षद सुनील सिंह, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, महापौर वैजयंती खेड़िया, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, एडीएम, डीपीजीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School