मधेपुरा : जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ

Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जल जीवन हरियाली योजना का शिलान्यास किया । जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न पारिस्थिति की चुनौतियों से निपटने, जल को प्रदुषण मुक्त रखने, पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, हरित अच्छापन को बढ़ावा देने, नवीकरणीय उर्जा के उपयोग तथा कृषि से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल जीवन हरियाली योजना क्रियान्वयन मिशन मोड में मुख्यमंत्री से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

विज्ञापन

इसी क्रम में खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना बहुत ही जनोपयोगी है। इससे पर्यावरण संरक्षण, प्रदुषण कम करने के साथ-साथ भूगर्भीय जलस्तर को बनाये रखने में काफी मदद मिलेगी।

मौके पर सरपंच रानी देवी, पंसस प्रतिनिधि सुबोध रजक, पंचायत रोजगार सेवक प्रमोद कुमार, सभी वार्ड, वार्ड पंच, वार्ड सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता आशा, ममता, जीविका दीदी समेत अन्य उपस्थित थे।


Spread the news