
उप संपादक
दरभंगा/बिहार : आज सिंहवाड़ा प्रखंड के बिरदीपुर चौक पर वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली की ओर से किया गया। जिसमें 765 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में मरीजों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाजउल हक नोमानी, डॉ मोहम्मद कलीम हैदरी, डॉक्टर अफजाल, डा अरमान रशीदी एवं डॉक्टर मोहम्मद सरफराज, अलहिलाल अस्पताल के मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद सुल्तान एवं मोहम्मद दानिश (सभी ऑपरेशन असिस्टेंट), साजिया तरन्नुम, ज्योति कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं आदिल मीराज (सभी वीवो हेल्थकेयर छात्र-छात्रा), सिद्दिका खातून, मोहम्मद हमार (सभी विवो हेल्थकेयर स्टाफ) के मदद से शिविर का आयोजन किया गया।
