दरभंगा/बिहार : आज सिंहवाड़ा प्रखंड के बिरदीपुर चौक पर वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन मैक्सीमाइंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली की ओर से किया गया। जिसमें 765 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में मरीजों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाजउल हक नोमानी, डॉ मोहम्मद कलीम हैदरी, डॉक्टर अफजाल, डा अरमान रशीदी एवं डॉक्टर मोहम्मद सरफराज, अलहिलाल अस्पताल के मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद सुल्तान एवं मोहम्मद दानिश (सभी ऑपरेशन असिस्टेंट), साजिया तरन्नुम, ज्योति कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं आदिल मीराज (सभी वीवो हेल्थकेयर छात्र-छात्रा), सिद्दिका खातून, मोहम्मद हमार (सभी विवो हेल्थकेयर स्टाफ) के मदद से शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर मोहम्मद इम्तियाजउल हक नोमानी ने बताया कि इस इलाके में काफी मरीजों की संख्या है जिसमें ज्यादातर ब्लड शुगर, चर्म रोग, हृदय एवं सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज हैं। डॉक्टर मोहम्मद कलीम हैदरी ने बताया कि इस इलाके में बेहतर अस्पताल एवं डॉक्टरों के ना होने के कारण लोगों का चिकित्सा सही तरह से नहीं हो पाता है इसीलिए मरीजों की बहुत अधिक संख्या पाई जा रही है। डॉक्टर अफजाल ने बताया कि ज्यादातर मरीज को शुगर जैसी बीमारी है। सामाजिक कार्यकर्ता नजरे यासीन ने शिविर के आयोजन पर वीवो हेल्थकेयर को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पहली बार कोई संस्था ने इस तरह का आयोजन किया है। मैक्सिमाईंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के निर्देशक (मार्केटिंग और प्रमोशन) एवं वीवो हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट दरभंगा के फ्रेंचाइज पार्टनर शाहिद अतहर ने बताया कि आज के शिविर में 5 डॉक्टरों के द्वारा अलहिलाल अस्पताल दरभंगा के 2 ट्रेंड स्टाफ, विवो हेल्थकेयर के 2 स्टाफ एवं 3 छात्र छात्राओं के द्वारा चिकित्सा शिविर में 765 मरीजों का उपचार किया गया।
इस प्रखंड के सभी गांव से आये मरीजों की भीड़ को देखते हुए दूसरा चिकित्सा शिविर आयोजन करने का विचार किया गया है जिसमें 10 डॉक्टरों की टीम काम करेगी। वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा के सेंटर हेड अहमद रशीद ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मरीजों की सेवा ही मानव सेवा है।