मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : शराब के बंदी के बावजूद लोग शराब बंदी का उल्लंघन कर रहे है। लोग गिरफ्तार भी होते है, जेल भी जाते है फिर भी लोग सुधरने का नाम नही ले रहे।
पुलिस सूत्रो की माने तो जब से बाजितपुर सहायक थाना का निर्माण हुआ तक से कितने थानाध्यक्ष इधर-उधर हुये लेकिन शराब कांड में एक भी महिला नही पकड़ी गई। अब शराब कांड में पुलिस ने अलग-अलग गाँव से एक महिला एव दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बीती शुक्रवार की रात बाजितपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत जतूका पंचायत के विधिपुर गाँव निवासी स्वर्गीय जगदेव सहनी के पत्नी लीला देवी के घर गुप्त सूचना के आधार की पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान घर से अवैध विदेशी शराब इम्प्रेरियल ब्लू 180 एमएल का 40 बोतल एव 02 लीटर का 05 बोतल में भरे देशी महुआ शराब के साथ उस महिला को गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर पैकटोल गाँव निवासी गरीब यादव के पुत्र सुरेन्द्र यादव एव गैना गाँव निवासी मो० महुउद्दीन के पुत्र को एक बोतल इम्प्रेरियल ब्लू 750 एमएल का एक बोतल के गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि मनीगाछी बाजितपुर कांड संख्या 200/19 एव 201/19 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में दरभंगा भेज दिया गया है।