मधेपुरा : विश्वविद्यालय चिकित्सक नियुक्त होने पर डा असीम प्रकाश को छात्र राजद ने दी बधाई

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा असीम प्रकाश को विश्वविद्यालय के चिकित्सक नियुक्त करने पर छात्र राजद परिवार की ओर से  शुभकामनाएं दी गई, साथ ही समाज हित में लगातार समाज सेवा करने वाले डा असीम प्रकाश को छात्र राजद जिलाध्यक्ष सोनू यादव ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दिया।

इस अवसर पर छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने ईशा असलम ने संतोष जताया कि शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों में से डा असीम प्रकाश का विश्वविद्यालय में चयन होना गौरव की बात है।

विज्ञापन

इस अवसर पर काउंसिल मेंबर सह छात्र राजद के जिला कार्यसमिति सदस्य माधव यादव, जापानी यादव, बिट्टू यादव, अरुण कुमार, रविशंकर कुमार, लक्ष्मण कुमार, छात्र राजद के मीडिया प्रभारी ज्योतिष कुमार ने भी शुभकामनाएं दी. साथ ही संतोषजनक चिकित्सा व्यवस्था की आशा की।


Spread the news