मुजफ्फरपुर : धनतेरस को लेकर दुकानों में लगी भीड़ घरौंधा सहित अन्य सजावट के वस्तुओं की बाजारें सज-धज कर तैयार

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : मुज़फ़्फ़रपुर में दीपावली और धनतेरस पर खरीदारी करने की पौराणिक परम्परा को निभाने लोगों की भीड़ जुटती है, हर तबके के लोग घर से लेकर दुकानों तक सजावट में जुटे हैं ।

धनवंतरी की पूजा यानि धनतेरस पर खरीदारी का बड़ा महत्व माना जाता है। पहले लोग बर्तन व सोना-चांदी की खरीदारी करते थे परंतु बदलते हुए इस परिवेश में अब इलेक्ट्रॅानिक उपकरणों की भी मांग होने लगी है। इसके अलावा गाड़ियों की खरीदारी का भी अलग क्रेज बन गया है। शहर के चैक चैराहों से लेकर अन्य सभी बाजारों में दीपावली से जुड़ी वस्तुओं की बाजारें एक दिन पूर्व से ही सज चुकी है, इलेक्ट्राॅनिक मंडी मोतीझील तिलक मैदान में एडवांस बुकिंग किया जा रहा है। वहीं बाजार में घरों की सजावाट के सभी रेंज का सामान उपलब्ध है।

इसके अलावे बहनों के लिए घरौंधा का भी बाजार सजकर तैयार है। शहर के हर महत्वपूर्ण बाजारों में सजावट की दुकानें सज चुकी है लोगों को आकर्षित करने के लिये कारोबारियों ने हर तरह के आधुनिक सामान मंगाये हैं। धनतेरस में झाड़ू की बिक्री का पौराणिक परम्परा बनी हुई है और कहा जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी घर आती है।


Spread the news
Sark International School